भारतीय रेलवे की तरफ से आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनों को शुरू किया जा सकता है. पिछले दिनों रेलवे मिनिस्ट्री ने दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की थी. इंजन लैस रेलगाड़ी (ट्रेन-18) को यात्रियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेन की सफलता को देखकर रेलवे मंत्रालय अपने नेटवर्क में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय में आज होगी अहम बैठक

इस योजना को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह मीटिंग रेलवे मंत्रालय में आयोजित होगी और इसमें ट्रेन निर्माता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, ट्रेन सेट मैन्युफैक्चर में काम करने वाले कई बड़े प्लेयर इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

हाई स्पीड ट्रेन पर होगी चर्चा

बैठक में बीएचईएल, हुंदई, इंटीग्रल कोच फैक्टरी (चेन्नई), मॉडर्न कोच फैक्टरी (रायबरेली), अलसटोम और कई अन्य निर्माताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में निर्माताओं और सरकार के बीच आने वाले समय में और हाई स्पीड ट्रेनों को चलाने के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने पर भी बातचीत हो सकती है.