भारतीय रेलवे ने भारतीय सेना को अपनी एक रेलगाड़ी समर्पित की है. गाड़ी संख्या 14021/14022 दिल्ली सराय रोहिल्ला - सीकर एक्सप्रेस का नाम सैनिक एक्सप्रेस कर दिया गया है. इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी रेलवे की पूछताछ सेवा 139 या रेलवे की वेबसाइट WWW.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रेलवे स्टेशनों से गुजरती है ये रेलगाड़ी

सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से चल कर दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, दाहिना जैनाबाद, कनीना खास, महेंद्रगढ, सतनाली, लोहारा, सुरजगढ़, चिरावा, रतन शहर, झुंझनू, नूवा, नवलघर होते हुए सीकर पहुंचेगी.

होली पर रेलवे चलाएगा ये विशेष रेलगाड़ी

होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एवं यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए  बांद्रा टर्मिनस और पालिताना के बीच होली विशेष एसी ट्रेन के दो फेरे विशेष किराये  के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी को दिया गया स्टॉपेज

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 14803/14804 भगत की कोठी – अहमदाबाद (साप्ताहिक) एक्सप्रेस को 01 मार्च 2019. से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के दूंदारा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिए स्टोपेज प्रदान किया जा रहा है.