रेलवे ने मुरादाबाद में लिया ट्रैफिक ब्लॉक, कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से मुरादाबाद मंडल में 04 जुलाई को ट्रैक पर कुछ काम किया जाना है. इसके चलते इस अालमनगर से शाहजहांपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ऐसे में रेलवे की ओर से कुछ रेलगाड़ियों आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
रेलवे की ओर से मुरादाबाद मंडल में 04 जुलाई को ट्रैक पर कुछ काम किया जाना है. इसके चलते इस अालमनगर से शाहजहांपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ऐसे में रेलवे की ओर से कुछ रेलगाड़ियों आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
इन गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 14235 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस की सेवाओं को 03 जुलाई को हरदोई रेलवे स्टेशन पर समाप्त कर दिया जाएगा. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 14236 बरेली - वारणसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवाओं को 04 जुलाई को हरदोई स्टेशन से ही शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन की सेवाएं बरेली से हरदोई के बीच रद्द रहेंगी.
इस रेलगाड़ी को रोस्ते में रोक कर चलाया जाएगा
रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता - जम्मूतवी एक्सप्रेस को ब्लॉक के दौरान रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
रेलवे ने घोषित की ये विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वेरावल से झांसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 04188 वेरावल-झाँसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को वेरावल से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे झाँसी पहुँचेगी. यह ट्रेन 5 जुलाई से 2 अगस्त, 2019 तक चलेगी.
वापसी में होगाय ये शिड्यूल
वापसी में गाड़ी संख्या 04187 झांसी - वेरावल साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार को झांसी से शाम 7.30 बजे चलेगी. शुक्रवार को यह गाड़ी सुबह 4.35 बजे वेरावल पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी 03 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी.