मुम्बई को मिला बड़ा तोहफा, लोगों के लिए काम पर जाना हुआ और आसान
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को एक बड़ा तोहफा रविवार को मिला. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मोनोरेल सेवा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को एक बड़ा तोहफा रविवार को मिला. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मोनोरेल सेवा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. मुम्बई में अब पूरे 19.54 किलोमीटर के मार्ग पर मोनोरेल का परिचालन शुरू हो जाएगा. मुम्बई में रहने वाले लगभग एक लाख से अधिक लोग रोज इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मध्य रेलवे के उपनगरीय स्टेशन परेल पर एक नए लोकल ट्रेन टर्मिनस का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे.
मुम्बई के लोगों के लिए बड़ा तोहफा
इस मौके पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर के कहा कि उन्होंने कहा कि मोनोरेल सेवा मुंबई के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित होगी. मुम्बर्अ में अब तक मोनोरेल का 8.26 किमी दूरी वाला प्रथम चरण ही चल रहा था. नौ नवंबर, 2017 को मोनोरेल के दो डिब्बों में आग लग जाने के कारण इस सेवा को भी दस महीने तक रोक दिया था.
हर 22 मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन
मुम्बई में मोनोरेल का 11.28 किलोमीटर दूरी वाला दूसरा चरण शुरू होने के बाद अब पूरे 19.54 किलोमीटर लंबे रूट पर चेंबूर से सात रास्ता चौराहे तक मोनोरेल चल सकेगी. इससे मुंबई के पूर्वी हिस्से से महालक्ष्मी एवं दक्षिण मुंबई की ओर जानेवाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. फिलहाल मोनोरेल सिर्फ तीन डिब्बों के साथ प्रत्येक 22 मिनट पर चलाई जा रही है.
परेल से शुरू होगी मोनो रेल की यात्रा
मोनोरेल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगी एवं कुल 18 स्टेशनों पर रुकेगी. इससे यात्रियों की 90 मिनट से अधिक समय में पूरी होने वाली दूरी अब 25-30 मिनट में पूरी हो सकेगी. परेल में नया उपनगरीय रेल टर्मिनस शुरू होने के बाद यहां से लोकल ट्रेनें बनकर चलेंगी इससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा.