इस शहर के लोगों को रेलवे का तोहफा, एलिवेटेड ट्रैक पर चलेंगी ट्रेनें, जाम से मिलेगी राहत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) हरियाणा के रोहतक में एलिवेटेड ट्रैक बना कर ट्रेनों को जमीन के ऊपर चलाने की योजना पर काम कर रहा है. रोहतक में 5 किलोमीटर रेलवे लाइन को एलिवेटिड बनाया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के.यादव ने बताया कि इस एलिवेटेड ट्रैक का काम जनवरी 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) हरियाणा के रोहतक में एलिवेटेड ट्रैक बना कर ट्रेनों को जमीन के ऊपर चलाने की योजना पर काम कर रहा है. रोहतक में 5 किलोमीटर रेलवे लाइन को एलिवेटिड बनाया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के.यादव ने बताया कि इस एलिवेटेड ट्रैक का काम जनवरी 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस ट्रैक के बनने से कई रेल क्रासिंगों को खत्म करने में भी मदद मिलेगी जिससे स्थानीय लोगों को गेट बंद होने के कारण घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह का आयोजन
बोरीबंद और ठाणें के बीच चली देश की पहली रेलगाड़ी चलाए जाने की याद में भारतीय रेलवे प्रति वर्ष अप्रैल महीने में रेल सप्ताह का आयोजन करती है. इस वर्ष रेलवे ने 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह एवं रेल प्रदर्शनी का आयोजन हरियाणा में स्थित अंबाला मंडल में किया है. इस समारोह का उद्घाटन 21 जुलाई, 2019 को रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं रेल राज्यमंत्री भारत सरकार सुरेश सी. अंगड़ी ने किया. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा में चल रहे रेलवे के कई प्रोजेक्टों के बारे में भी चर्चा की.
रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाना प्राथमिक्ता
इस मौके पर रेलवे के सभी पीएसयू, उत्पादन इकाई और जोनों ने भी यहां पर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और अपने कामों के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर बोलते हुए रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रेलगाड़ियों की गति सीमा बढाना है. हम रेलवे को और बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा की ट्रेनों को समय पर चलाने और यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधाएं उपलब्ध कराने में रेल कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
रेल राज्य मंत्री ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
आयोजित रेल मेला की अध्यक्षता रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने की वहीं इस मौके पर हरियाणा के माननीय स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष, विज्ञान एवं तकनीक, खेलकूद एवं युवा मामले एवं अभिलेखागार मंत्री, हरियाणा सरकार अनिल विज, जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय राज्यमंत्री, भारत सरकार, रतन लाल कटारिया, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के.यादव, रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, टी.पी. सिंह सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.