16 फरवरी से दौड़ेगी IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन, नाम होगा 'महाकाल' एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल
काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और उज्जैन (Ujjain) के बीच तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन चलेगी. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था.
काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और उज्जैन (Ujjain) के बीच तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन चलेगी. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से जोड़ने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी (Train) चलाई जाएगी. इस ट्रेन का नाम Kashi Mahakal Express होगा.
यह Train 16 फरवरी 2020 को वाराणसी से लॉन्च होगी. इसके बाद महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले 20 फरवरी से हफ्ते में 3 दिन चलेगी. इसमें 2 दिन ये लखनऊ होते हुए जबकि 1 दिन इलाहाबाद होकर वाराणसी जाएगी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ये पहली तेजस ट्रेन होगी, जिसके स्लीपर डिब्बे होंगे. अब तक चलाई जा रही तेजस ट्रेनों में चेयरकार है. IRCTC की ये पहली स्लीपर कोच वाली ट्रेन 20 फरवरी से शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि प्राइवेट ट्रेन को IRCTC ऑपरेट कर रही है. यह इंडियन रेलवे (Indian Railways) की इकाई है. IRCTC पहले से दो ट्रेनों को चला रही है. इनमें एक Lucknow- New Delhi- Tejas और Ahmedabad-Mumbai Tejas एक्सप्रेस शामिल है. यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ के दर्शन कराएगी. ट्रेन रूट में बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ/प्रयागराज और सुलतानपुर स्टेशन पड़ेंगे.
बीते दिनों उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद गोयल ने कहा था कि बाबा महाकाल की नगरी को काशी विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने के लिए एक विशेष ओवर नाइट गाड़ी चलाई जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यह गाड़ी सर्वसुविधा युक्त होगी. इस गाड़ी का संचालन IRCTC करेगा.
उन्होंने कहा था कि देश में इंदौर की पहचान सबसे स्वच्छ शहर की है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान ऐतिहासिक नगरी की है. इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली यह गाड़ी उज्जैन और काशी को जोड़ने का काम करेगी. इससे पर्यटकों को वाराणसी से इंदौर आना आसान होगा.
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के मुताबिक Indian Railways की योजना 150 Private ट्रेनों को चलाने की है. बजट 2020 में फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐलान किया था कि 150 ट्रेनों को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (PPP) के तहत चलाया जाएगा. कई पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेनें चलाई जाएंगी.