रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से जोड़ने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी (Train) चलाई जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद गोयल ने कहा, "बाबा महाकाल की नगरी को काशी विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने के लिए एक विशेष ओवर नाइट गाड़ी चलाई जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यह गाड़ी इंदौर से चलेगी. यह गाड़ी सर्वसुविधा युक्त होगी. इस गाड़ी का संचालन IRCTC द्वारा किया जाएगा."

उन्होंने कहा, "देश में इंदौर की पहचान सबसे स्वच्छ शहर की है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान ऐतिहासिक नगरी की है. इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली यह गाड़ी उज्जैन और काशी को जोड़ने का काम करेगी. इससे पर्यटकों को वाराणसी से इंदौर आना आसान होगा."

गोयल ने उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष पूजा करने के बाद चाय-पोहे का भी लुत्फ उठाया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, "आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से मिलने का अवसर मिला. उनके अपनेपन और स्नेह से अभिभूत हूं. उनके द्वारा इंदौर के प्रसिद्घ पोहे और चाय के आग्रह पर सभी के साथ इसका आनंद लिया."

दूसरी तरफ दक्षिण रेलवे का नांदयाल- एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक एक हजार मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन कर लेगा. ऐसा होने के बाद दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन इस रीजन का पहला सोलर पावर से चलने वाला सेक्शन हो जाएगा.

रेलवे के मुताबिक, इस खंड में सभी आठ स्टेशनों को सोलर पैनल से जोड़ दिया गया है, जिससे सभी स्टेशनों पर बिजली मिल पाएगी. इसके साथ ही इस खंड पर पवन ऊर्जा का भी उत्पादन किए जाने की योजना है.