जनरल बोगी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, Whatsapp पर आएगा कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जनरल (General) डिब्बों के यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की है. जनरल बोगी के यात्रियों को भी रिजर्व कोच के यात्री की तरह कन्फर्म टिकट मिलेगा. कन्फर्ट सीट देने के लिए रेलवे ने अलग सिस्टम अपनाया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जनरल (General) डिब्बों के यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की है. जनरल बोगी के यात्रियों को भी रिजर्व कोच के यात्री की तरह कन्फर्म टिकट मिलेगा. कन्फर्ट सीट देने के लिए रेलवे ने अलग सिस्टम अपनाया है. इस योजना को जुलाई में वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) रेलवे स्टेशन और बांद्रा (Bandra) टर्मिनस पर शुरू किया गया था.
अब रेलवे इसे पूरे देश में लागू करेगा. इस व्यवस्था के तहत यात्री की सीट का नंबर उसकी फोटो के साथ आपके Whatsapp पर आ जाएगा. इससे जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ घटेगी.
क्या है योजना
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक East Central रेलवे के दानापुर मंडल ने पायलट प्रॉजेक्ट के तहत पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड (PURAB) योजना शुरू की है. इस योजना में जनरल बोगी में अनरिजर्व सीटों पर भी आपको कन्फर्म सीट मिलेगी. टिकट काउंटर पर जब टिकट दिया जाएगा तभी रेलवे क्लर्क यात्रियों को बोर्डिंग पास भी देगा.
कन्फर्म सीट
रेलवे ने जहां-जहां यह योजना शुरू की है वहां रेलवे काउंटर के साथ PURAB काउंटर बनाया गया है. जनरल क्लास के यात्री को टिकट खरीदकर Purab काउंटर पर जाना होगा. यहां पहचान पत्र देखकर फोटो खींची जाएगी. उसके बाद Whatsapp नंबर पर डिजिटल टिकट भेजा जाएगा, जिसमें आपकी फोटो लगी होगी.
दलाली घटेगी
रेलवे ऐसा सिस्टम इसलिए ला रहा है ताकि जनरल कोच में सीट पर कब्जा कर बेचने वालों पर लगाम लगाई जा सके. रेलवे को शिकायत मिली थी कि कुछ एजेंट विशेष ट्रेनों में जनरल डिब्बे की सीट बेचने का रैकेट चला रहे हैं. वे पहले सीट पर कब्जा कर लेते हैं और फिर उसे यात्रियों को देने के एवज में मोटी रकम ऐंठते हैं.