इंडियन रेलवे ने अंबाला लुधियाना रेल खंड (Ambala Ludhiana Rail Division) पर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें इसलिए कैंसिल की गई हैं क्‍योंकि साधुगढ़ जंक्शन और सर हिंद जंक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है. रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेनों को रोका गया है और कइयों के मार्ग बदले गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेनें कैंसिल

कैंसिल ट्रेनों में 64516 नांगलधाम सहारनपुर एक्सप्रेस, 74645 अंबाला जालंधर एक्सप्रेस, 645514 नांगलधाम अंबाला एक्सप्रेस हैं. ये ट्रेंने 10 जनवरी को नहीं चलेगी, जबकि 64513 सहारनपुर नांगलधाम एक्सप्रेस नौ जनवरी को नहीं चलेंगी. इसके अलावा 64514 नांगलधाम अंबाला एक्सप्रेस 10 जनवरी को निरस्त रहेगी.

रूट बदला

बयान के मुताबिक, 64511 सहारनपुर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से नहीं चलेगी. 18215 दुर्ग जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस सरहिंद पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा कई और ट्रेनों का स्टापेज बदला गया है और कइयों के समय बदले गए हैं.

कोहरे से ट्रेनें लेट

उधर, ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें ढाई से सात घंटे तक लेट हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली चंडीगढ़ के संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 7 घंटे लेट से चल रही है.

जबकि, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस छह घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस छह घंटे और मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से दिल्ली पहुंच रही है. बताया गया है कि जो ट्रेनें लेट से दिल्ली आ रही है उसमें अधिकांश लंबी दूरी की हैं.

ये ट्रेनें भी प्रभावित

रेलवे के मुताबिक, आनंद विहार एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, मालदा नई दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, छिंदवाड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे यशवन्त पुर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, रीवा आंनद विहार एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से दिल्ली आ रही हैं.

रेलवे के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि फिलहाल कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती रह सकती है.