TRAIN में महंगा मिलेगा चाय-नाश्ता और खाना, इस क्लास में डबल होंगे रेट
राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दुरंतो (Duranto) में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. नए रेट मेल, एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे.
इंडियन रेलवे (Indian railway) का सफर अब महंगा होने वाला है. क्योंकि ट्रेन में चाय, नाश्ता और भोजन के रेट बढ़ने वाले हैं. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दुरंतो (Duranto) में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए रेट मेल, एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे. नया रेट चार्ज 4 महीने बाद यानि फरवरी 2020 से लागू होगा.
20 रुपए की मिलेगी चाय
सेकंड AC में चाय की प्रस्तावित दर 10 से बढ़ाकर 20 रुपए होगी जबकि स्लीपर क्लास में 15 रुपए की चाय मिलेगी. वहीं भोजन (Meal) का रेट 80 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया जाएगा. शाम की ट्रेनों में चाय और महंगी मिलेगी. इसकी कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की जाएगी.
15 दिन में अपडेट होगा रेट चार्ज
रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक शताब्दी, दुरंतो और राजधानी के टिकट फेयर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. इस काम में 15 दिन का समय लगेगा. लेकिन इसे लागू 120 दिन बाद किया जाएगा.
नया रेट चार्ट : (सोर्स : Indian Railways)
चाय के साथ स्नेक्स और मिठाई
रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो में शाम की चाय के साथ स्नैक्स और मिठाई भी दी जाएगी. इसलिए शाम की चाय का रेट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया जा रहा है.