इंडियन रेलवे (Indian railway) का सफर अब महंगा होने वाला है. क्‍योंकि ट्रेन में चाय, नाश्‍ता और भोजन के रेट बढ़ने वाले हैं. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दुरंतो (Duranto) में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए रेट मेल, एक्‍सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे. नया रेट चार्ज 4 महीने बाद यानि फरवरी 2020 से लागू होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 रुपए की मिलेगी चाय

सेकंड AC में चाय की प्रस्‍तावित दर 10 से बढ़ाकर 20 रुपए होगी जबकि स्‍लीपर क्‍लास में 15 रुपए की चाय मिलेगी. वहीं भोजन (Meal) का रेट 80 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया जाएगा. शाम की ट्रेनों में चाय और महंगी मिलेगी. इसकी कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की जाएगी.

15 दिन में अपडेट होगा रेट चार्ज

रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक शताब्‍दी, दुरंतो और राजधानी के टिकट फेयर सिस्‍टम को अपडेट किया जा रहा है. इस काम में 15 दिन का समय लगेगा. लेकिन इसे लागू 120 दिन बाद किया जाएगा. 

नया रेट चार्ट : (सोर्स : Indian Railways)

चाय के साथ स्‍नेक्‍स और मिठाई

रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्‍दी, राजधानी और दुरंतो में शाम की चाय के साथ स्‍नैक्‍स और मिठाई भी दी जाएगी. इसलिए शाम की चाय का रेट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया जा रहा है.