अगर आप दक्षिण भारत घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लाया है. IRCTC भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. ये ट्रेन 03 सितम्बर को चलेगी. इस टूर पैकेज का नाम DAKSHIN BHARAT YATRA रखा गया है.

इन स्टेशनों से कर सकते हैं बोर्डिंग
IRCTC की भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 03 सितम्बर को गोरखपुर से चलेगी, यात्री इस ट्रेन में बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से बोर्डिंग कर सकेंगे.
 
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
IRCTC की भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत में रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमार, त्रिचरापल्ली, तरुपति और मलिकार्जुन ले जाएगी. यहां यात्रियों को साइट सीन भी कराए जाएंगे.
 
इस पैकेज के लिए देने होंगे इतने पैसे
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए एक व्यस्क व्यक्ति को 12,285 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत में जीएसटी भी जुड़ा हुआ है. इस टूर पैकेज की बुकिंग यात्री IRCTC के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय, IRCTC के Tourist Facilitation Centre और जोनल ऑफिस से करा सकते हैं.