रेलवे चलाएगी मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, जानिए किन इलाकों से गुजरेगी ये ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 19.03.2019 से हजूर साहिब नांदेड तथा हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12753/12754 को चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 19.03.2019 से हजूर साहिब नांदेड तथा हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12753/12754 को चलाने का निर्णय लिया है.
यह है इस गाड़ी का शिड्यूल
मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12753 हजूर साहिब नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के लिए 19.03.2019 से प्रत्येक मंगलवार को हजूर साहिब से सुबह 08.00 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी.
वापसी में ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 12754 हज़रत निजामुद्दीन से हजूर साहिब नांदेड जाने वाली गाड़ी दिनांक 20.03.2019 से प्रत्येक बुधवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह सांय 07.50 बजे चल कर शुक्रवार को रात 01.00 बजे हजूर साहिब नांदेड पहुँचेगी.
रास्ते में इस स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
मराठवाडा सम्पर्क क्रांति में एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों लगाए गए हैं. रास्ते में यह रेलगाड़ी परभनी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, जलगाँव, भोपाल, झाँसी और आगरा स्टेशनों पर दोनों दिशआों में ठहरेगी.