रेलवे ने शुरू की ये नई ट्रेन, हिमाचल जाने वाले पर्यटकों को मिलेगा लाभ
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पठानकोट से बैजनाथ पपरौली के बीच एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी को चलाने का सबसे अधिक फायदा स्थानीय निवासियों के साथ ही हिमांचल घूमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पठानकोट से बैजनाथ पपरौली के बीच एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी को चलाने का सबसे अधिक फायदा स्थानीय निवासियों के साथ ही हिमांचल घूमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.
यह होगा इस गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 52475 पठानकोट जंग्शन-बैजनाथ पपरोला एक्सप्रेस, पठानकोट जंग्शन से सुबह 09.20 बजे चल कर उसी दिन दोपहर 02.25 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी. वापसी दिशा में 52476 बैजनाथ पपरोला-पठानकोट जंग्शन एक्सप्रेस, बैजनाथ पपरोला से यह गाड़ी सांय 04.30 बजे चल कर उसी दिन रात 09.30 बजे पठानकोट पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये गाड़ी
तीन कुर्सीयान एवं दो द्वितीय श्रेणीयान के डिब्बों वाली 52475/52476 पठानकोट जंग्शन-बैजनाथ पपरौला-पठानकोट जंग्शन एक्सप्रेस मार्ग में ज्वालामुखी रोड, कांगडा, नगरोटा और पालमपुर हिमाचल स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.
रेलवे ने इस गाड़ी की सेवा को बढ़ाने का निर्णय लिया
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12473/12474 अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस की सेवाओं को गांधीधाम रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब श्री माता वैष्णों देवी कटडा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस गांधीधाम तक जायेगी.
गांधीधाम तक चलेगी सर्वोदय एक्सप्रेस
यह रेलगाड़ी अहमदाबाद से दोपहर 02.35 बजे चल कर उसी दिन रात्रि 08.10 बजे गांधीधाम पहुँचेगी. वहीं अहमदाबाद से चल कर श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा तक जाने वाली सर्वोदय एक्सप्रेस अपनी यात्रा गांधीधाम से प्रारम्भ करेगी.
दोनो दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह रेलगाड़ी गांधीधाम से सुबह 05.10 बजे चल कर उसी दिन दोपहर 11.10 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी. उसी दिन अहमदाबाद से यह रेलगाड़ी पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान कर अपनी गंतव्य यात्रा पर जायेगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी वीरमगाम, ध्रांगध्रा और समाख्याली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी.