पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे का निर्माण किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 21 जून, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 55122 मऊ-भटनी सवारी गाड़ी 25 जून, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 जून, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 जून, 2019 को रद्द रहेगी.
  • 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 27 जून, 2019 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

  • 29 जून, 2019 को उदयपुर से चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 29 जून, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 30 जून, 2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 29 जून, 2019 को नई दिल्ली से चलाई जाने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 29 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जाने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 29 जून, 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 30 जून, 2019 को सीतामढ़ी से चलाई जाने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 30 जून, 2019 को बरौनी से चलाई जाने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 27 जून, 2019 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.                                            
  • 26 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जाने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया

  • 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को भटनी से चलाई जायेगी तथा छपरा-भटनी के बीच रद्द रहेगी.
  • 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 21 जून, 2019 को मऊ से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-मऊ के बीच रद्द रहेगी.
  • 75106/75105 इलाहाबाद सिटी-मऊ-इलाहाबाद डेमू गाड़ी 25 जून, 2019 को मंडुवाडीह में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट होगी.
  • 20 एवं 24 जून, 2019 को लखनऊ जं. से चलने वाली गाड़ी संख्या 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ तक ही चलेगी.
  • 21 एवं 25 जून, 2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ से ही चलेगी.  
  • 75113/75114 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी 21 एवं 25 जून, 2019 को मऊ में स्टेशन तक ही चलेगी.
  • 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 21, 25 एवं 27 जून, 2019 को बलिया तक ही चलाई जाएगी.
  • 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 जून, 2019 औंड़िहार जं. तक ही चलेगी.
  • 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 25 जून, 2019 को औंड़िहार जं. से ही चलाई जाएगी.