देश में रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान हमको कितना सामान ले जाना है इसकी कोई चिंता नहीं करता. वहीं दिवाली व छठ जैसे त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्री काफी सारा सामान ले कर रेलगाड़ियों में यात्रा करते हैं. लेकिन रेल यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि रेल यात्रा के दौरान सामान ले जाने की एक सीमा है. सीमा से अधिक समान होने पर आपको अपना सामान रेलगाड़ी में लगेज में बुक कराना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलगाड़ियों में विभिन्न श्रेणियों में बिना किसी शुल्क से सामान ले जाने की एक सीमा है. आइये जानते हैं रेलगाड़ियों में सामान ले जाने की क्या है सीमा.

श्रेणी       छूट की सीमा    अतिरिक्त मार्जिन

एसी 1     70 किलो        15 किलो

एसी 2    50 किलो        10 किलो

एसी 3     40 किलो         10 किलो

स्लीपर     40 किलो         10 किलो

जनरल क्लास 35 किलो        10 किलो

इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप यात्रा के दौरान कोई ट्रंक ले कर जा रहे हैं तो इसका साइज (100 सेंटिमीटर लम्बा, 60 सेंटीमीटर चौड़ा व 25 सेंटीमटर ऊंचा) से अधिक नहीं होना चाहिए. इससे बड़े ट्रंक को यात्री डिब्बे में स्वीकृति नहीं दी जाती है. इस तरह के सामान को लगेज वैन में बुक कराना होता है.

वहीं सूटकेस का साइज एसी 3 व चेयरकार में (55 सेंटिमीटर लम्बा, 45 सेंटीमीटर चौड़ा व 22.5 सेंटीमटर ऊंचा) अधिक नहीं होना चाहिए.