रेलवे ने बढ़ाए इन रेलगाड़ियों के स्टॉपेज, और आसान होगी यात्रा
रेलयात्रियों की की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 रेलगाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए प्रयोगात्मक तौर पर ये स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं.
रेलयात्रियों की की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 रेलगाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए प्रयोगात्मक तौर पर ये स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं.
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी अंत्योदय एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 01.24 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह 06.35 बजे दो-दो मिनट के लिए बलरामपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से ठहरेगी.
पचपेरवा स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ी
गाड़ी संख्या 15069 गोरखुपर-बादशाह नगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सुबह 06.12 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 15070 बादशाह नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी रात्रि 08.41 बजे एक-एक मिनट के लिए पचपेरवा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से ठहरेगी.
दामोह रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ी
गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 12.24 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस रेलगाड़ी सुबह 02.02 बजे दो-दो मिनट के लिए दाहोद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यह ठहराव कामाख्या से दिनांक 15.02.2019 से तथा गांधीधाम से दिनांक 17.02.2019 से प्रभावी होगा.