रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोचुवेलि से पोरबंदर के बीच चलने वाली एक्सप्रेर रेलगाड़ी को पालघर रेलवे स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. वहीं कोचुवेलि रेलवे स्टेशन से देहरादून के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी पालघर रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है. यह रेलगाड़ियां प्रयोगात्मक तौर पर अगले छह महीने के लिए इस रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालघर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ये रेलगाड़ी

गाड़ी संख्या 19261 कोचुवेलि से पोरबंदर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पालघर रेलवे स्टेशन पर शाम 40.5 बजे पहुंचेगी. वहीं पोरबंदर से कोचुवेलि की ओर चलने पर यह रेलगाड़ी सुबह 10.02 बजे पालघर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस स्टेशन पर यह रेलगाड़ी दो मिनट के लिए रुकेगी.

कोचुवेलि - देहरादून रेलगाड़ी को मिला स्टॉपेज

कोचुवेलि रेलवे स्टेशन से देहरादूर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी पालघर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.23 बजे पहुंचेगी. वहीं देहरादून से कोचुवेलि की ओर चलने पर यह गाड़ी पालघर रेलवे स्टेशन पर 9.28 बजे पहुंचेगी. दस स्टेशन पर यह रेलगाड़ी दो मिनट के लिए रोकी जाएगी.