भारतीय रेलवे की ओर से एक खास तरह का ऐप लांच किया गया है जिससे रेल कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. रेलवे की ओर से लांच किए गए इस ऐप का फायदा 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा. इस सेवा को शुरू करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की मदद ली गई है. इस ऐप का नाम माइक्रोसॉफ्ट कैजाला ऐप है. इस ऐप के जरिए रिटायर्ड और मौजूदा कर्माचारियों भी लाभ मिलेगा. इस ऐप से 125 रेलवे हॉस्पिटल और 133 मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल जुड़े हैं जहां रेल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा की सुविधा मिल जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट कैजाला के जरिए मिलेंगी कई सुविधाएं

स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रेलवे के कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट कैजाला में अपने घर के पास के हॉस्पिटल और डॉक्टर की लिस्ट आसानी से ढूंढ सकेंगे. इसके अलावा ऐप के जरिए मान्यता प्राप्त डाइगनोस्टिक सेंटर खोजना भी बेहद आसान हो जाएगा. दक्षिण मध्य रेलवे के डॉक्टर इस कैजाला के ग्रुप का प्रबंधन करेंगे. डॉक्टरों का ग्रुप, पैरामेडिकल कर्मी और नर्स कर्मचारियों की मदद करेंगे.

बिना लाइन लगाए मिलेगा अपॉइंटमेंट

रेल कर्मियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि वे आसानी से इस ऐप के जरिए डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बिना कहीं लाइन लगाए ले सकेंगे. वो अपनी लैब की रिपोर्ट सीधे डॉक्टर को इस ऐप के जरिए भेज सकेंगे. इसके अलावा हेल्थ के डिजिटल रिकॉर्ड माय चैट में सुरक्षित रखे जा सकेंगे. यदि रेलवे की ओर से या डॉक्टर की ओर से कोई नई नीति या किसी अन्य विषय की जानकारी इस ऐप के जरिए दी जाती है तो भी बहुत आसानी से कर्मचारियों तक पहुंच सकेगी.

जागरूकता संदेश भी देना होगा आसान

रेलवे के कर्मचारियों को इस ऐप के जरिए जागरूकता संबंधी संदेश भी भेजे जाएंगे. कैजाला ग्रुप में डॉक्टर रेल कर्मचारी की मेडिकल हिस्ट्री भी देख सकेंगे. वहीं कर्मचारी भी अपने स्वास्थ्य के बारे में रेलवे को बता सकेंगे. माइक्रोसॉफ्ट कैजाला एक सिंपल चैट आधारित ऐप है. इस ऐप के जरिए कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों से सीधे जुड़ सकती है. कंपनी के लिए अपने कर्मचारियों को कोई भी सूचना बेहद तेजी से पहुंचा पाना भी आसान हो जाता है.