रेल यात्रियों के लिए कम पैसे में AC रेलगाड़ियों की सुविधा देने वाली गरीब रथ रेलगाड़ियों का सफर जारी रहेगा. रेल यात्रियों के विरोध के बाद रेलवे ने सेस्ते में AC का सफर कराने वाली गरीब रथ रेलगाड़ियों की जगह पर महंगे किराए वाली हमसफर रेलगाड़ियों को चलाए जाने की योजना को खारिज कर दिया है.  रेलवे की ओर से कुछ दिनों पहले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चेन्नई के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय लिया था. रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार दक्षिण रेलवे और उत्तर रेलवे के कार्यालयों को कहा गया है कि वे आगामी 29 सितंबर से दिल्ली से चेन्नई के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बंद कर दें. इस गाड़ी को 29 दिसम्बर से बंद कर इसकी जगह पर हमसफर एक्सप्रेस को चलाए जाने का निर्णय लिया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों बंद की जा रही थी गरीब रथ

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से यह तर्क दिया गया था कि लोगों को सस्ते में AC का सफर कराने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के डिब्बे काफी पुराने हो चुके हैं. इन गाड़ियों की मरम्मत में भी मुश्किल आने लगी है. ऐसे में गरीब रथ को हटा कर प्रीमियम सुविधाओं वाली हमसफर एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया था. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2005 में गरीब रथ एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की थी . उन्होंने गरीबों को एसी में यात्रा कराने के लिए इस गाड़ी की शुरूआत की थी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के 3 टियर-कोच से भी कम पैसे में यात्रा करने की सुविधा मिलती है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में गरीब रथ को जारी रखने का हुआ निर्णय

 हाल ही में रेलवे बोर्ड में रेलवे के सभी जोनों के मुख्य परिचालन प्रबंधकों (COM) की बैठक हुई थी. इस बैठक में बताया गया कि गरीब रथ रेलगाड़ियों में यात्रियों की मांग काफी अधिक रहती है. ऐसे में इन गाड़ियों को बंद करने से मुश्किल बढ़ सकती है. गौरतलब है कि गरीब रथ के मुकाबले हमसफर एक्सप्रेस का किराया लगभग दोगुना होता है. हमसफर एक्सप्रेस, रेलवे की प्रीमियम ट्रेन है जिसका किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. वहीं हमसफर एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर भी लागू होता है. फ्लैक्सी फेयर के तहत ट्रेन की 50 फीसदी सीटें बुक होने के बाद अतिरिक्त सीटों की बुकिंग पर 10 प्रतिशत के हिसाब से किराया बढ़ता रहता है. गरीब रथ की जगह हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा करने पर एक यात्री को औसतन 1 हजार रुपये की जगह पर 2 हजार रुपये किराया चुकाना पड़ता.