रेलवे की हेरिटेज इमारतों और पर्यटक स्थलों को घर बैठे देख सकेंगे, खोलें Google का ये लिंक
भारतीय रेलवे (Indian railway) की हेरिटेज इमारतों के साथ टूरिस्ट प्लेसेज को घर बैठे ही देखना और महसूस करना बेहद आसान हो गया है. दरअसल रेलवे ने गूगल आर्ट्स एंड कल्चर से एक समझौता किया है. इसके तहत रेलवे के इतिहास से जुड़ी रोचक घटनाओं धरोहरों और संस्कृति का डिजिटलीकरण किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे (Indian railway) की हेरिटेज इमारतों के साथ टूरिस्ट प्लेसेज को घर बैठे ही देखना और महसूस करना बेहद आसान हो गया है. दरअसल रेलवे ने गूगल आर्ट्स एंड कल्चर से एक समझौता किया है. इसके तहत रेलवे के इतिहास से जुड़ी रोचक घटनाओं धरोहरों और संस्कृति का डिजिटलीकरण किया जा रहा है.
रेलवे ने किया ये समझौता
गूगल की ओर से एक लिंक जारी किए गया है. इस लिंक “https://artsandculture.google.com/project/indian-railways” के जरिए आप घर में बैठे हुए ही भारतीय रेलवे से जुड़ी रोचक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस सुविधा से देश और विदेश के लोग भारतीय रेलवे को आसानी से समझ पाएंगे. वहीं इसकी खूबसूरत इमारतों व टूरिस्ट प्लेसेज को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक भी आएंगे.
भारतीय रेलवे को 360 व्यू के साथ देखें
गूगल ने 360 व्यू के साथ रेलवे की हेरिटेज इमारतों और टूरिस्ट प्लेसेज को शूट कर ये वीडियो तैयार किए हैं. ये वीडियो लोगों की ओर से काफी पसंद किए जा रहे हैं. इन वीडियो को देखते पर आपको ऐसा लगता है कि आप स्क्रीन पर नहीं वास्तव में उस जगह पर देख रह हों.
कई हेरिटेज विरासतों को डिजिटल बनाया गया
गूगल आर्ट एंड कल्चर के साथ साझेदारी के माध्यम से रेवाड़ी स्टीम सेंटर स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, तीन वर्ल्ड हेरीटेज रेलवे, सीएसएमटी मुंबई भवन समेत देश की रेलवे धरोहर से जुड़े कई अन्य स्थानों का डिजिटलीकरण किया गया है.