उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली रेलगाड़ियां इन प्लेटफॉर्मों से चलेंगी, ये जानकारी है महत्वपूर्ण
भारतीय रेलवे ने दिवाली व छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पहले या आखिरी प्लेटफार्म से चलाने का निर्णय लिया है.
भारतीय रेलवे ने दिवाली व छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पहले या आखिरी प्लेटफाॅर्म से चलाने का निर्णय लिया है. उदाहरण के तौर पर बिहार व उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रमुख रूप से प्लेटफाॅर्म नम्बर 16 से चलाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पूर्व की ओर जाने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियों को प्लेटफाॅर्म नम्बर एक से ही चलाने का प्रयास हो रहा है.
यात्रियों को गाड़ी खोजने में नहीं होगी दिक्कत
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था इस लिए की गई है कि स्टेशन के अंदर यात्रियों की भीड़ कम से कम हो. उदाहरण के तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 से ट्रेन पड़ने के लिए यात्रियों को अजमेरी गेट की ओर से सिर्फ स्टेशन परिसर में दाखिल होना होगा. साथ ही यात्रियों को अपनी खोजने के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा.
स्टेशन के बाहर भीड़ को रोका जाएगा
रेलवे की ओर से स्टेशन के बाहर के हिस्से में छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के रुकने के लिए टेंट लगाए जाएंगे. साथ ही यहां उनके मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाए जाएंगे. यहां खाने - पीने का सामान भी आसानी से मिल सकेगा. वहीं उन यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा जिनकी गाड़ी के जाने का समय हो चुका है.यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष तौर पर आरपीएफ व आरपीएसएफ कर्मियों की तैनाती की गई है.