हर 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे खर्च करता है 98.10 रुपये, रेलमंत्री वैष्णव ने संसद में दिया पूरा ब्यौरा
Indian Railways Expenditure: भारतीय रेलवे ने साल 2022-23 में हर 100 रुपये कमाने के लिए 98.10 रुपये खर्च किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways Expenditure: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और ये देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बड़े साधन में से एक है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे की कमाई कितनी होती है और इसे पैसे कमाने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में बताया कि हर 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे को 98.10 रुपये खर्च करना पड़ता है. दरअसल, साल 2022-23 में रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यो 98.10 फीसदी था. आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से.
100 रुपये कमाने के लिए 98.10 रुपये का खर्च
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में रेल मंत्रालय में पूछा कि क्या रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यो पहले से बुरी स्थिति में जा पहुंचा है? इसके जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vishnaw) ने बताया कि साल 2018-19 में रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यो 97.30 फीसदी था, जो कि 2021-22 में कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुआ था. हालांकि 2022-23 में ये सुधर कर 98.10 फीसदी हो चुका है. जिसका मतलब है कि हर 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे को 98.10 रुपये खर्च करने होते हैं.
पिछले पांच का ऑपरेटिंग रेश्यो
- 2018-19 - 97.30 फीसदी
- 2019-20 - 98.36 फीसदी
- 2020-21 - 97.45 फीसदी
- 2021-22 - 107.39 फीसदी
- 2022-23 - 98.10 फीसदी
(साल 2019-20 और 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने पेंशन निधि में कम विनियोग किया था.)
03:59 PM IST