इंडियन रेलवे चलाएगा नई डबल डेकर ट्रेन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा के बीच डबल डेकर ट्रेन उदय एक्सप्रेस (UDAY Express) चलाने का फैसला लिया है. रेलवे इस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाएगा. उदय एक्सप्रेस को शुरू करने के पीछे रेलवे का मकसद बिजनेस ट्रैवलर को आरामदायक सफर मुहैया कराना है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा के बीच डबल डेकर ट्रेन उदय एक्सप्रेस (UDAY Express) चलाने का फैसला लिया है. रेलवे इस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाएगा. उदय एक्सप्रेस को शुरू करने के पीछे रेलवे का मकसद बिजनेस ट्रैवलर को आरामदायक सफर मुहैया कराना है. इस रूट पर काफी बिजनेसमैन ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो यात्रा को बेहद अरामदायक बना देंगी.
एक डिब्बे में बैठ सकेंगे इतने मुसाफिर
उदय एक्सप्रेस डबल डेकर कोच वाली ट्रेन हैं. इसमें दो पावर कार होंगे. इस ट्रेन के एक डिब्बे में ऊपर के हिस्से में 50 यात्री और नीचे के हिस्से में 48 यात्री सफर कर सकेंगे.
ट्रेन में डायनिंग के लिए हैं अलग डिब्बे
इस ट्रेन के तीन डिब्बों में डायनिंग की सुविधा दी गई है. हर डिब्बे में लगभग 104 यात्री एक बार में एक साथ बैठक कर खाना खा सकेंगे. जबकि पांच डिब्बों में डायनिंग की सुविधा नहीं होगी इन डिब्बों में लगभग 120 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उदय एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22701 विशाखापट्नम से विजयवाड़ा के लिए सुबह 5.45 बजे चलेगी. यह ट्रेन 5.30 घंटे के सफर के बाद 11.15 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. इसी दिन विजयवाड़ा से विशाखापट्नम के लिए ट्रेन संख्या 22702 लौटेगी. विजयवाड़ा से उदय एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे चलेगी, जो कि विशाखापट्नम रात में 10.55 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन दुव्वाडा, अनकापल्ली, समालकोट जंग्शन, तुनी, राजमंड्री और एलुरू रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं जैसे इसमें स्मोक डिडेक्शन अलार्म सिस्टम दिया गया है. ट्रेन में आग लगने पर ये ट्रेन अपने आप रुक जाएगी. वहीं इस ट्रेन में वाई फाई फेसेलिटी दी गई है. ट्रेन में मॉल्यूलर बायो ट्वायलेट्स दिए गए है. यात्रियों के मनोरंजन के लिए ट्रेन में पैंट्री कम एंटरटेनमेंट एरिया बनाया गया है.