Indian Railways: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह हड़कंप मच गया. यहां सुबह लगभग 7.05 बजे रेलवे स्टेशन का पूर्वी पैनल जाम हो गया. इस पैनल के जरिए ही ट्रेन ऑपरेशन किया जाता है. कौन सी ट्रेन को किस पटरी पर जाना है और किसको रुकना है ये इस पैनल के जरिए ही तय होता है. पैनल जाम हो जाने से लगभग आधा दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

पैनल में तकनीकी खराबी आने से कालका मेल, गढवाल एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस और गाजियाबाद - दिल्ली ईएमयू ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ी रहीं और यहां से उन्हें देरी से चलाया जा सका. वहीं कैफियल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और शामली दिल्ली पैसेंजर ट्रेनों को सिग्नल न मिल पाने से ये ट्रेनें टाइम से स्टेशन नहीं पहुंच सकीं.

कई ट्रेनें रास्ते में फंसी

रेलवे के पैनल में खराबी के चलते दिल्ली से गाजियाबाद के बीच ट्रेनों की लाइन लग गई. इससे यह पूरी लाइन ही जाम हो गई. कुछ ट्रेनें इस दौरान यमुना ब्रिज और शाहदरा के बीच खड़ी रहीं. ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

ट्रेनों को मैन्यूवली चलाया गया

बहुत से यात्रियों ने रास्ते में ही ट्रेनों से उतर कर पैदल या किसी अन्य साधन से स्टेशन जाना बेहतर समझा. सुबह 8:30 बजे पैनल का कुछ हिस्सा काम करने लगा, जिससे कि दिल्ली जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेनों को तो सिग्नल मिलने लगे, लेकिन दिल्ली आने वाली ट्रेनों के लिए सिग्नल ऑपरेट नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में रेलवे ने मेन्युअल तरीके से ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया.