दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर अब खुद मौत के मुंह में पहुंच जाएंगे. दिल्ली में मच्छरों का टर्मिनेटर आ रहा है. दरअसल, मच्छरों का काल टर्मिनेटर कुछ और नहीं बल्कि इंडियन रेलवे की एक खास ट्रेन है. 30 अगस्त से शुरू होने वाली इस ट्रेन का मकसद दिल्ली से मच्छरों का सफाया है. रेलवे 30 अगस्त से मॉस्कीटो टर्मिनेटर ट्रेन चलाने जा रहा है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉस्कीटो टर्मिनेटर ट्रेन ऐसे करेगी काम

मॉस्कीटों टर्मिनेटर ट्रेन में इंजन के साथ लगी बोगी पर ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं. इन ट्रकों में खास कैमिकल भरा होता है. ये केमिकल पानी में पैदा होने वाले मच्छरों और कीड़ों के लारवा को मार देता है. इस ट्रक में लगे टैंक के साथ स्प्रे करने वाली मशीनें लगी होती हैं. इनके जरिए पटरियों के दोनों ओर ऐसी जगहों पर स्प्रे किया जाता है जहां पानी भरा हो या पानी भरने की संभावना हो. ये मॉस्कीटो टर्मिनेटर ट्रेन रिंग रेल के ट्रैक पर चलाई जाती है जो पूरे दिल्ली से हो कर गुजरता है. ऐसे में राजधानी के बड़े हिस्से में मच्छरों की रोकथाम में मदद मिलती है.

30 अगस्त से चलेगी ये ट्रेन

डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बारिश के मौसम में ही सबसे अधिक बढ़ती हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मॉस्कीटो टर्मिनेटर ट्रेन को 30 अगस्त से चलाया जाएगा. से ट्रेन कई फेरे लगाएगी. 30 अगस्त से 04 अक्टूबर तक ये ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी. जरूरत पड़ने पर इस रेलगाड़ी के फेरों को और बढ़ा दिया जाएगा.

इन इलाकों से गुजरेगी ये ट्रेन

ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर. लोधी कॉलोनी. दिल्ली सफदरजंग, पटेल नगर, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली सदर बाजार व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो कर गुजरेगी. इस जगहों के अलावा ये ट्रेन रास्ते में कई जगहों पर रुक - रुक कर जलभराव वाली जगहों पर कैमिकल का छिड़काव करेगी.