वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बजट भाषण अभी पूरा ही हुआ था कि जयपुर मंडल के एक स्टेशन के करीब एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस जयपुर मंडल के सांगानेर स्टेशन के करीब दोपहर 12.55 बजे पटरी से उतर गई. हादसे में इस गाड़ी का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया. रेल प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में किसी भी रेल यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. ड्राइवर भी सुरक्षित है. सहायक लोको पायलट को थोड़ी चोट आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल यात्रियों को बसों के जरिए पहुंचाया जा रहा जयपुर

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन जयपुर से ऑर्डर कर दी गई है. मेडिकल टीम एवं रेलवे के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यात्रियों को जरूरत के अनुरूप चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है. वहीं यात्रियों को बसों के जरिए जयपुर पहुंचाया जा रहा है. मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. यात्रियों को उचित चिकित्सीय सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है.

ये रेलगाड़ी हुई प्रभावित

रेल हादसे के चलते रेलवे ने ट्रेन न. 12181, जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्स. जो दिनांक 31.01.19 को जबलपुर से रवाना हुई है, उसे श्योदासपुरा से अजमेर के मध्य रद्द कर दिया है. वहीं ट्रेन न 12182, अजमेर - जबलपुर दयोदय एक्स. दिनांक 01.02.19 को श्योदासपुरा से जबलपुर के लिए संचालित की जाएगी, अजमेर से श्योदासपुरा के मध्य यह रेलगाड़ी रद्द रहेगी. ट्रेन न 18573, विशाखापत्तनम- भगत की कोठी, जो दिनांक 31.01.19 को विशाखापत्तनम से रवाना हुई है, को सवाई माधोपुर तक ही संचालित की जाएगी, अर्थात सवाई माधोपुर से भगत की कोठी के मध्य रद्द रहेगी.

 रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं.

0141 - 2201567

0141- 2201043