त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. शहरों में रह रहे लोग अपने होम टाउन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि उनके मन में एक बात आती है कि ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा तो उन्हें प्लान बदलना पड़ेगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों की इस समस्या को सुलझाने का प्लान बना लिया है. भारतीय रेलवे में कन्फर्म टिकट की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. रेलवे ने सबको कंफर्म टिकट दिलाने का मेगा प्लान तैयार किया है. रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की दूसरी ट्रेनों में कोच बढ़ाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन

दरअसल, मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन का फायदा अब धीरे धीरे सामने आना शुरू हो गया है. मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन का एक बड़ा फायदा लोगों को अब ज़्यादा कन्फर्म टिकट के रूप में मिलेगा. देश के अब कई राजधानी या एक्सप्रेस ट्रेन में पावर कार या कोच को हटाकर यात्री डिब्बे लगाए जाएंगे. यहां आपको बता दें कि पावर कोच वह कोच होता है, जिसके जरिये पूरी ट्रेन में किसी भी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट जैसे लाइट, पंखा, एसी को चलाने के लिए ज़रूरी पावर दी जाती है.

लगेंगे ज्यादा पैसेंजर कोच

अब पावर कार के बजाय ट्रेन में ज़रूरी पावर सीधे इलेक्ट्रिक लाइन से दी जाएगी. इस वजह से पावर कार के बजाय ट्रेन में ज़रूरी पावर सीधे इलेक्ट्रिक लाइन से दी जाएगी. पावर कार को हटाकर यात्री कोच या डब्बे लगाए जाएंगे. फायदे के नजरिए से देखें तो अगर किसी ट्रेन में 2 पावर कार हटाकर 2 थर्ड एसी डब्बे लगाए जाते हैं तो 144 कन्फर्म सीट उस ट्रेन में ज़्यादा मिल सकेगी.

यहां आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम के काफी लोग रोजगार के लिए रहते हैं. दिवाली (Diwali 2019) और होली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर ये लोग अपने गांव शहर लौटते हैं, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने के चलते कई बार उन्हें ये प्लान टालना पड़ जाता है. वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग छठ (Chhath 2019) के मौके पर अपने घर लौटते हैं, लेकिन इनके सामने भी रेल टिकट की भारी समस्या होती है. रेलवे के नए प्लान से ज्यादा लोगों को कंफर्म टिकट मिल पाएगा.