रेलवे ने सिलीगुड़ी से रंगटोंग के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के समय में बदलाव किया, जानिए क्या है नई टाइमिंग
रेलवे ने सिलीगुड़ी से रंगटोंग के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के समय में बदलाव किया है. इस गाड़ी को प्रमुख रूप से शाम की सफारी के लिए चलाया जाता है. नई टाइमिंग 15 जुलाई से लागू की जाएगी.
रेलवे ने सिलीगुड़ी से रंगटोंग के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के समय में बदलाव किया है. इस गाड़ी को प्रमुख रूप से शाम की सफारी के लिए चलाया जाता है. नई टाइमिंग 15 जुलाई से लागू की जाएगी.
यह होगा नया शिड्यूल
वर्तमान समय में सामान्य दिनों में यह ट्रेन सिलीगुड़ी से दोपहर 3 बजे चलती है और रास्ते में सुकना, रंगटोंग, सुकना होते हुए वापस सिलीगुड़ी शाम को 5.55 बजे पहुंच जाती है. 15 जुलाई से यह रेलगाड़ी सिलीगुड़ी जंग्शन से 2.45 बजे चलेगी. वहीं सिलीगुड़ी जंग्शन पर ये ट्रेन 5.45 बजे पहुंचेगी.
पीक सीजन में अलग होगी टाइमिंग
रेलवे की ओर से 2020 में 01 मार्च से 30 जून के बीच पीक सीजन में सिलीगुड़ी के बीच गाड़ी को चलाने की टाइमिंग भी रेलवे की घोषित की गई है.