रेलवे ने बदली इस हमसफर एक्सप्रेस की टाइमिंग, ट्रेन की स्पीड बढ़ाई गई
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन नम्बर 22867 दुर्ग -हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar train - Durg-Nizamuddin) की टाइमिंग को 08.10.2019 से बदलने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाए जाने से टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्पीड बढ़ाए जाने के बाद इस ट्रेन को अपने पूरे सफर में 2.5 घंटे से कम का समय लगेगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन नम्बर 22867 दुर्ग -हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar train - Durg-Nizamuddin) की टाइमिंग को 08.10.2019 से बदलने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाए जाने से टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्पीड बढ़ाए जाने के बाद इस ट्रेन को अपने पूरे सफर में 2.5 घंटे से कम का समय लगेगा.
ये होगी नई टाइमिंग
ट्रेन संख्या 22867 दुर्ग -हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 08.10.2019 से दुर्ग रेलवे स्टेशन से 10.55 बजे सुबह चेलगी. पहले ये ट्रेन इस स्टेशन से 7.10 बजे सुबह चलती थी. हरजत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 6.10 बजे चलेगी. पहले ये ट्रेन इस स्टेशन से सुबह 4.30 बजे चलाई जाती थी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
दुर्ग -हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 08.10.2019 से रास्ते में रायपुर, भाटपारा, उस्लापुर, पंडेरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवाना, दामोह, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है कि दुर्ग -हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में 08.10.2019 से इस ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज या किसी और तरह की जानकारी 139 नम्बर पर फोन करके ले सकते हैं.