वायु के कारण इंडियन रेलवे की 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, यहां चेक करें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ‘वायु’ (Vayu) चक्रवात के कारण गुजरात की ओर आने-जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उनके समय में बदलाव किया गया है.
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ‘वायु’ (Vayu) चक्रवात के कारण गुजरात की ओर आने-जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उनके समय में बदलाव किया गया है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक चक्रवात से यात्रियों और रेलवे के साजो-सामान की सुरक्षा को देखते हुए यह फौरी बदलाव किए गए हैं. रेलवे ने इन रद्द ट्रेनों की सूची भी जारी की है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी सूची दी गई है.
यात्रीगण ध्यान दें
रेलवे ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि यात्री घर से निकलने से पहले इंडियन रेल की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति जांच सकते हैं. रेलवे हेल्पलाइन 139 पर भी ट्रेन की स्थिति पता चल जाएगी.
आज रद्द ट्रेनों की सूची
22598 सोमनाथ-अहमदाबद
19252 ओखा-सोमनाथ
19251 सोमनाथ-ओखा
59552 ओखा-राजकोट
59230 भावनगर-धरगांधण
22957 अहमदाबाद-वेरवल
59421 राजकोट सोमनाथ
59551 राजकोट-ओखा
59227 बोटाद-भावनगर
560 गांवों में बिजली गुल
वायु तूफान के कारण गुजरात के करीब 560 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) की प्रबंध निदेशक शहमीना हुसैन ने बताया कि जीयूवीएनएल ने चक्रवात के खतरे को देखते हुए पहले से ही कार्य योजना तैयार कर ली थी.
561 फीडर लाइनें प्रभावित
उन्होंने कहा कि वायु चक्रवात के असर के कारण सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में करीब 561 फीडर लाइनें प्रभावित हुई हैं. हमें पूरा यकीन है कि 560 प्रभावित गांवों में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.’’ हुसैन ने कहा कि जीयूवीएनएल की टीमों को जलमग्न तटीय इलाकों तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही है.
मछुआरों को चेतावनी
इस बीच, अखिल भारतीय मछुआरा संगठन के अध्यक्ष वेलजीभाई मसानी ने समुद्र में जाने के खिलाफ समय रहते मछुआरों को जारी की गई चेतावनी के लिए राज्य सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘पहले सौराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 8,000 मछुआरे करीब 1200 नौकाएं लेकर समुद्र में जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन चेतावनी के बाद उन्होंने समुद्र में जाने की अपनी योजना रद्द कर दी.’’