रेलवे ने शुरू किया ये काम, U.P और बिहार के यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग का काम किया जाना है. ये काम 20.12.2018 से 06.01.2019 तक होगा. इससे कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग का काम किया जाना है. ये काम 20.12.2018 से 06.01.2019 तक होगा. इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है, वहीं एक दर्जरन से अधिक गाड़ियों के माग में बदलाव किया गया है. प्रभावित गाड़ियों में ज्यादातर गाड़ियां उत्तर प्रदेश व बिहार के बड़ें हिस्से से हो कर गुजरती हं.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते मंडुआडीह से जबलपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 22.12.2018 से 05.01.2019 तक रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं जबलपुर से मंडुआडीह के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 23.12.2018 से 06.01.2019 तक रद्द किया गया है.
इन गाड़ियों के मार्ग में हुआ बदलाव
रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते जयनगर से चल कर नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 24.12.2018 से 06.01.2019 तक अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद जं. के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. वहीं नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 23.12.2018 से 05.01.2019 तक अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं. - इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं. -प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी. सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 26.12.2018 से 05.01.2019 तक अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं. -इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-ब्लॉक हट के -पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.के रास्ते चलेगी.
01 जनवरी 2019 को पटना से चलने वाली गाड़ी पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- वाराणसी- इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- ब्लॉक हट के- इलाहाबाद छिवकी- मानिकपुर के रास्ते चलेगी. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस 26.12.2018 से 05.01.2019 तक अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं. -इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी.1 जनवरी 2019 को उधना से चलने वाली गाड़ी सं. 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर- इलाहाबाद जं.- इलाहाबाद सिटी- वाराणसी- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- इलाहाबाद छिवकी- ब्लॉक हट के - पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी. 02 जनवरी 2019 को रांची से चलने वाली गाड़ी रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं- वाराणसी- इलाहाबाद सिटी- इलाहाबाद जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. - ब्लॉक हट के- इलाहाबाद छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
आंशिक तौर पर रद्द की गईं ये ट्रेनें
रामेश्वरम से मंडुआडीह के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 19 दिसम्बर को इलाहाबाद जंग्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी तथा मंडुआडीह- रामेश्वरम एक्सप्रेस 24.12.2018 को इलाहाबाद जं. से चलेगी तथा इलाहाबाद जं.- मंडुआडीह के बीच निरस्त रहेगी.
स्टेशनों में हुआ बदलाव
नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी नई दिल्ली-मंडुआडीह शिवगंगा एक्सप्रेस दिनांक 19.12.2018 से 28.12.2018 तक वाराणसी जं. पर टर्मिनेट होगी तथा मंडुआडीह से चलने वाली गाड़ी मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 20.12.2018 से 29.12.2018 तक वाराणसी जंग्शन से ही चलेगी. नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली-मंडुआडीह एक्सप्रेस दिनांक 19.12.2018 से 28.12.2018 तक वाराणसी जंग्शन पर टर्मिनेट होगी तथा मंडुआडीह से चलने वाली गाड़ी मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 20.12.2018 से 29.12.2018 तक वाराणसी जं से ओरिजिनेट होगी.