महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को दिया ये तोहफा, आसान होगी यात्रा
महाशिवरात्री के मौके पर लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राजकोट-जूनागढ़, जूनागढ़-सत्ताधार, सोमनाथ-जूनागढ़ के बीच विशेष ट्रेन चलाने के साथ ही कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों लगाने की भी घोषणा की है.
रेलवे ने महाशिवरात्रि के मेले को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने महाशिवरात्रि के मेले को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
महाशिवरात्री के मौके पर लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राजकोट-जूनागढ़, जूनागढ़-सत्ताधार, सोमनाथ-जूनागढ़ के बीच विशेष ट्रेन चलाने के साथ ही कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों लगाने की भी घोषणा की है.गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर जूनागढ़ में बहुत बड़े पैमाने पर एक मेले का आयोजन होता है. इसमें मेले में हिस्सा लेने के लिए बड़े पैमाने पर लोग यहां पहुंचते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने मेला स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है.
राजकोट से जूनागढ़ के लिए विशेष ट्रेन
राजकोट से जूनागढ़ के बीच रेलवे ने 27 फरवरी व 01 से 03 मार्च के बीच विशेष लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन दिनों में यह गाड़ी राजकोट से शाम को 5.10 बजे चलेगी यह गाड़ी रात को 08 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी जूनागढ़ से रात 9.20 बजे चलेगी और उसी रात 11.40 बजे यह गाड़ी राजकोट पहुंचेगी.
जूनागढ़ से सत्ताधार के लिए विशेष गाड़ी
रेलवे ने मांग को देखते हुए जूनागढ़ से सत्ताधार के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी 06 दिनों के लिए चलाई जाएगी. यह गाड़ी 27 फरवरी से ले कर 04 मार्च तक चलायी जाएगी. यह ट्रेन जूनागढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह 11.10 बजे चलेगी और दोपहर लगभग 12.50 बजे सत्ताधार पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी सत्ताधार से दोपहर 1.15 बजे चलेगी और जूनागढ़ दोपहर 2.50 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सोमनाथ से जूनागढ़ के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने सोमनाथ से जूनागढ़ के लिए 06 दिनों तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 27 फरवरी से 04 मार्च तक चलाई जाएगी. यह लोकल ट्रेन सोमनाथ से रात 10.30 बजे चलेगी और जूनागढ़ रात 10.20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह गाड़ी जूनागढ़ से रात 11.30 बजे चलेगी और रात 1.30 बजे सोमनाथ पहुंचेगी.
09:49 AM IST