दिवाली व छठ पर बिहार व उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ियां दरभंगा, गया और बरौनी के लिए चलाई गई हैं. इनमें से कई गाड़ियों में रविवार (14 अक्‍टूबर 2018) से ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. इन गाड़ियों में ऑनलाइन भी टिकट बुक किया जा सकेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरभंगा के लिए विशेष रेलगाड़ी 

रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दरभंगा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 05 से 15 नवम्बर के बीच हर सोमवार व गुरुवार को रात 11.15 बजे रवाना होगी. वहीं अगले दिन सुबह 9.30 बजे यह गाड़़ी दरभंगा पहुंचेगी. इसी तरह दरभंगा से यह गाड़ी 6 से 16 नवम्बर के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 12 बजे चेलगी. अगले दिन दोपहर 12.40 बजे यह गाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्ड़ा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों से हो कर गुजरेगी.

 

नई दिल्ली से बरौनी के बीच विशेष रेलगाड़ी 

रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरौनी रेलवे स्टेशन के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को रवाना होगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी बरौनी से हर बुधवार व शनिवार को 17 अक्टूबर से 17 नवम्बर के बीच चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्ड़ा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों से हो कर गुजरेगी.

गया जाने के लिए विशेष ट्रेन 

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने त्योहारों में आनंद विहार टर्मिनल से गया के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 04 नवम्बर से 18 अक्टूबर के बीच हर रविवार को चलायी जाएगी. रास्ते में यह गाड़ी गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन, भभुआ रोड, सासाराम व डेहरी ऑन सोन को कर गुजरेगी.