रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक हमसफर रेलगाड़ी को चलाने चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी को 15.02.2019 से मधुपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच इस नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नम्बर 12235/12236 होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाड़ी के चलने का ये होगा शिड्यूल

गाड़ी संख्या 12235 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 15.02.2019 से मधुपर से प्रत्येक शुक्रवार को सांय 05.40 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

वापसी में यसे गाड़ी गुरुवार को चलेगी

वापसी में 12236 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 21.02.2019 से आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक गुरुवार को सांय 04.55 बजे चल कर करके अगले दिन दोपहर 11.05  बजे मधुपुर पहुँचेगी.

इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी

वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली 12235/12236 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0 (मुगलसराय), बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, क्यूल, झाझा और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी.