भारतीय रेलवे ने आगरा छावनी से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 28 फेरे लगाएगी. इस साप्ताहिक रेलगाड़ी को गाड़ी संख्या 04193/04194 के तहत चलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा इस ट्रेन का शिड्यूल

विशेष रेलगाड़ी संख्या 04193 आगरा छावनी से जम्मूतवी के लिए चलने पर यह गाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. इस ट्रेन को दिनांक 02.08.2019 से 01.11.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन रात 01.25 बजे यह ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी.

वापसी में यह होगा शिड्यूल

वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04194 जम्मूतवी - आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल कुल 14 फेरे लगाएगी. यह गाड़ी दिनांक 03.08.2019 से 02.11.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे आगरा छावनी पहुँचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

इस विशेष रेलगाड़ी में एक 2AC, पाँच 3AC, आठ स्लीपर श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग और जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे. यह ट्रेन रास्ते में मथुरा जंग्शन, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.