रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से हज़रत निजामुद्दीन से ब्यास और ब्यास से हज़रत निजामुद्दीन के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन गाड़ी संख्या 04011/04012 चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह गाड़ी संख्या 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को भी चलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है ट्रेन का शिड्यूल

गाड़ी संख्या 04011 हज़रत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल दिनांक 27.06.2019 को शाम 07.50 बजे चल कर अगले दिन सुबह 04.50 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04012 ब्यास-हज़रत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल दिनांक 30.06.2019 को शाम 07.50 बजे चल करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी.

रास्ते में इस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

बीस सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04011/04012 हज़रत निजामुद्दीन-ब्यास-हज़रत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल मार्ग में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

सहारनपुर से व्यास के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेन

रेलवे ने मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 04917 सहारनपुर-ब्यास अनारक्षित स्पेशल  ट्रेन को दिनांक 28.06.2019 को सहारनपुर से रात 08.50 बजे चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 03.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.06.2019 को ब्यास से सांय 04.30 बजे चल करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुँचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

अठारह सामान्य श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी सह सामानयान वाली यह विशेष रेलगाड़ी जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.