क्रिसमस की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा, पुणे व मडगांव के लिए चलाई गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां

रेलवे की ओर से दिल्ली से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं. एक गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए चलाई गई है. यह गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर सोमवार व गुरुवार को 14 दिसम्बर से 24 जनवरी तक चलाई जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी हर मंगलवार व शुक्रवार को 15 जनवरी तक चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरगर, सहारनपुर, यमुना नगर, जगाधरी, अम्बाला, छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट,जम्मू तवी व उधमपुर स्टेशनों से हो कर गुजरेगी.

पुरानी दिल्ली से श्रीमाता वैष्णों देवी के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने मांग को देखते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा स्टेशन के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 13 जनवरी तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी कटड़ा से प्रत्येक रविवार को चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट, छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी व पानीपत स्टेशनों पर रुकेगी.

पुणे के लिए विशेष रेलगाड़ियां

रेलवे ने पुणे के लिए विशेष गाड़ियां चलाने की घोषणा की है. एक गाड़ी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पुणे के लिए चलाई गई है. यह गाड़ी 08 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी. वापसी में यह गाड़ी पुणे से प्रतयेक गुरुवार को चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी मथुरा, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोनावाला स्टेशनों पर रुकेगी.

मडगांव के लिए विशेष गाड़ी

रेलवे ने क्रिसमस पर यात्रियों की मांग को देखते हुए मडगांव के लिए विशेष गाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से 22 व 29 दिसम्बर को चलेगी. मडगांव से यह गाड़ी 24 व 31 दिसम्बर को चलाई जाएगी. रास्ते में यह गाड़ी सवाई माधोपुर,कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम एवं करमली स्टेशनों पर रुकेगी.