भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रविवार को मुरादाबाद मंडल में मेंटिनेंस के काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 29.09.2019 को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.
 
इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया
भारतीय रेलवे ने ट्रेन नम्बर 54463/54464 बांदीकुई से ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 29.09.2019 को दोनों ओर से कैंसिल करने का फैसला लिया है.
 
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
  • रेलवे ने ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस की सेवाओं को 28.09.2019 को आंशिक तौर पर कैंसिल करने का फैसला लिया है. ये ट्रेन लखनऊ से बरेली के बीच कैंसिल रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14236 बरेली - वाराणसी एक्सप्रेस को  29.09.2019 को बरेली से लखनऊ के बीच कैंसिल किया गया है.
  • ट्रेन संख्या 55045/55046 सीतापुर कैंट -शाहजहांपुर- सीतापुर कैंट पैसेंजर ट्रेन 29.09.2019 को रोजा रेलवे स्टेशन से शाहजहांपुर के बीच दोनों दिशाओं में कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 55308/55311 रामनगर - मुरादाबाद - रामनगर पैसेंजर ट्रेन 29.09.2019 को पीपलसाना से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच दोनों ओर से कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 55302/55301 काठगोदाम - मुरादाबाद - काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन 29.09.2019 को रामपुर से मुरादाबाद के बीच कैंसिल रहेगी. 
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
  • दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15211 जन नायक एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट के लिए रोक कर चलाई जाएगी.
  • हावड़ा से हरिद्वार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12369 कुंभ एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.