पूर्व की ओर जाने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 12 नवम्बर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर वाशेबल ऐपरन बनाए जाने का काम किया जाना है. इसके चलते इस स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है.
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर वाशेबल ऐपरन बनाए जाने का काम किया जाना है. इसके चलते इस स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के चलते इस रूट से चलने वाली लगभग 08 गाड़ियों को रद्द किया गया है. फैजाबाद से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी इस दौरान दोनों दिशआों में रद्द की गई है. वहीं दीन दयान उपाध्याय स्टेशन से फैजाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी भी इस दौरान दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी. इसके अलावा लखनऊ से फैजाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी भी दोनों दिशाओं में रद्द की गई है. प्रयाग रेलवे स्टेशन से फैजाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी इस दौरान दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
27 रेलगाड़ियों के प्लेटफार्म बदले
गौरतलब है कि इस अवधि के दौरान फैजाबाद से चलने या वहां से हो कर गुजरने वाली लगभग 27 रेलगाड़ियों के प्लेटफार्म में भी परिवर्तन किया गया है. गाड़ियों के प्लेटफार्म बदले जाने की जानकारी यात्रियों को स्टेशन पर उद्घोषणा के जरिए भी दी जा रही है.
ये जानकारी भी है जरूरी
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे अपनी एक अहम सर्विस को बुधवार रात 2.25 घंटे के लिए बंद रखेगा. भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस सेवा) को अपडेट करेगा, जिसकी वजह से यह सिस्टम पूरी तरह बंद रहेगा. पीआरएस सिस्टम बंद होने के चलते कंप्यूट्रीकृत टिकट बुकिंग सेवा और रेलवे की 139 पूछताछ सेवा भी प्रभावित रहेगी.