रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिवाली व छठ पर गुजरात व मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से उत्तर प्रदेश व बिहार हो कर गुजरने वाली दो विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां कुल 12 फेरे लगाएंगी. ये है इन गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी..

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद से वाराणसी के लिए चली विशेष रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से वाराणसी के बीच एक एसी स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी अहमदाबाद से 05 से 19 नवम्बर के बीच हर सोमवार को रात 11.25 बजे चलेगी. वहीं वापसी में इस गाड़ी को वाराणसी से 07 से 21 नवम्बर के बीच हर बुधवार को सुबह 10.30 बजे चलाया जाएगा. रास्ते में यह गाड़ी नडियाद, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, स्वाई माधौप्र, गंगापुर शहर, हिंडाउन सिटी, बायाना, भरतपुर, अचेरा, मथुरा, फरुखाबाद, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.

इंदौर से पटना के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इंदौर से पटना के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी इंदौर से 16 नवम्बर तक हर शुक्रवार को रात 11.30 बजे चलायी जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी पटना से 04 से 18 नवम्बर के बीच हर रविवार को सुबह 5.45 बजे चलाई जाएगी. रास्ते में यह गाड़ी देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ जेएन, सुतनपुर, जौनपुर सिटी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जेएन (मुगलसराय), बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.