अजमेर शरीफ पर लगने वाले उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अजमेर के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. एक गाड़ी दिल्ली से अजमेर व एक गाड़ी बरेली से अजमेर गे बीच चलेगी. गौरतलब है कि कि वर्ष 2019 में अजमेर शरीफ दरगाह पर 807 वां उर्स मेला लग रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से उर्स मेला स्पेशल रेलगाड़ी को दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से 14 मार्च को सुबह 10.30 बजे चलेगी. शाम 5.30 बजे यह गाड़ी अजमेर पहुंचेगी. वहीं अजमेर से इस रेलगाड़ी को 13 मार्च को रात 9.10 पर चलाया जाएगा. अगले दिन यह गाड़ी सुबह 04 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये गाड़ी

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी मदार जंग्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंग्शन, रींगस जंग्शन, नीमकाथाना एवं रेवाड़ी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

बरेली से विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने बरेली से अजमेर के लिए भी एक विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. अजमेर से यह गाड़ी 10 मार्च को सुबह 9.25 बजे चलाई जाएगी. यह गाड़ी रात 10.10 बजे बरेली पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी बरेली से 11 मार्च को चलायी जाएगी. बरेली से यह गाड़ी रात 12.40 बजे चेलगी. अगले दिन दोपहर 2.40 बजे यह गाड़ी अजमेर पहुंचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

अजमेर के बरेली के बीच चलाई गई विशेष गाड़ी रास्ते में मदार जंग्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंग्शन, रींगस जंग्शन, नीमकाथान, नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली जंग्शन एवं मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.