रेलवे ने उधमपुर के लिए चलाई विशेष ट्रेन, जानिए इस ट्रेन का क्या है शिड्यूल
रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (गाड़ी संख्या 04401/04402) का संचालन करने का निर्णय लिया है. यह है गाड़ी के संबंध में पूरी जानकारी..
रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (गाड़ी संख्या 04401/04402) का संचालन करने का निर्णय लिया है. यह है गाड़ी के संबंध में पूरी जानकारी..
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी कुल (14 फेरे) लगाएगी. यह रेलगाड़ी दिनांक 01.07.2019 से 15.08.2019 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 01.30 बजे उधमपुर पहुँचेगी.
वापसी में यह होगा शिड्यूल
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04402 उधमपुर से आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी कुल 28 फेरे लगाएगी. यह रेलगाड़ी दिनांक 02.07.2019 से 16.08.2019 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से शाम को 04.05 बजे चल करके अगले दिन सुबह 05.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहरेगी. इस रेलगाड़ी में तेरह शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बे होंगे.