पुलवामा हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. विशेष तौर पर मुम्बई व दिल्ली में रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. रेलवे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. सीसीटीवी के जरिए रेलवे स्टेशनों के चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सामान की गहन जांच के चलते यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में स्टेशन थोड़ा पहले पहुंचें तो बेहतर होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सख्ती

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक तरफ स्टेशन पर यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है वहीं स्टेशन पर आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं स्टेशन पर बार - बार उद्घोषणा की जा रही है कि यदि किसी भी यात्री को कोई संदिग्ध वस्तु  दिखती है तो तुरंत उसकी सूचना दें. ये सामान बम हो सकता है.

मुम्बई में स्टेशनों पर कुलियों को दिया गया अलर्ट

मुम्बई रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने कुलियों को अलर्ट की जानकारी देते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा. मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर 500 CCTV कैमरा लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

संदिग्ध गाड़ियों पर भी रखी जा रही नजर

रेलवे स्टेशनों पर आने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. गाड़ी पर किसी तरह का संदेह होने पर उसे रोक कर तत्काल जांच की जा रही है.