रेलवे ने बदला इस रेलगाड़ी का नाम, महत्वपूर्ण है ये जानकारी
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 14659/14660 का नाम बदल कर “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 14659/14660 का नाम बदल कर “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है. दिल्ली –जैसलमेर- दिल्ली एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम तत्काल प्रभाव से “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकती है ये गाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, कालीपुर, रेवाड़ी, हरसौली, कैथल, अलवर, मालाखेडा, राजगढ़, राजगढ़, बसवा, बांदीकुंई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, जयपुर, असलपुर जोबनेर, फुलेरा, नावा, मकराना, देगाना, मेरता रोड, जोधपुर, आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
चलने के समय में नहीं हुआ कोई बदलाव
इस रेलगाड़ी के चलने के समय या मार्ग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.