नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल में किया गया बदलाव, इस स्टेशन से चलेगी ये ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल से चल कर गुवाहाटी तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12505/12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के टर्मिनल में बदलाव किया गया है.
आनंद विहार टर्मिनल से चल कर गुवाहाटी तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12505/12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के टर्मिनल में बदलाव किया गया है. यह रेलगाड़ी अब गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की बजाए कामाख्या रेलवे स्टेशन से चलेगी.
ट्रेन के टर्मिनल में हुआ बदलाव
दिनांक 17.03.2019 को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस दिनांक 18.03.2019 को अपनी यात्रा गुवाहाटी स्टेशन के स्थान पर कामाख्या स्टेशन पर समाप्त करेगी. दिनांक 19.03.2019 को वापसी में गोवाहाटी से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2019 से अपनी यात्रा गुवाहाटी के स्थान पर कामाख्या से अपने निर्धारित समय सुबह 10.02 बजे प्रस्थान करेगी.
रेलवे ने इस रेलगाड़ी के नाम में किया बदलाव
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चल कर जैसलमेर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14659/14660 के नाम में परिवर्तन कर इसका नाम “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया है.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकती है ये गाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, कालीपुर, रेवाड़ी, हरसौली, कैथल, अलवर, मालाखेडा, राजगढ़, राजगढ़, बसवा, बांदीकुंई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, जयपुर, असलपुर जोबनेर, फुलेरा, नावा, मकराना, देगाना, मेरता रोड, जोधपुर, आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.