रेलवे ने किए ये खास इंतजाम, बड़ी संख्या में यात्रियों को मिलेगा कनफर्म टिकट
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन डिब्बों में तत्काल प्रभाव से ये डिब्बे लगाए जाएंगे.
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन डिब्बों में तत्काल प्रभाव से ये डिब्बे लगाए जाएंगे. अतिरिक्त डिब्बे लगने से ऐसे यात्रियों को कनफर्म सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी जो लम्बे समय से वेटिंग टिकट ले कर सीट कनफर्म होने का इंतजार कर रहे हों.
इन गाड़ियों में बढ़ाई जा रहे हैं अतिरिक्त डिब्बे
- गोरखपुर से कानपुर के बीच चलने वाली अरवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 फरवरी को गोरखुपर से एक अतिरिक्त स्लीपर डिब्बा लगाया जाएगा
- कानपुर के अरवरगंज स्टेशन से गोरखपुर के लिए चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस में 21 फरवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर डिब्बा लगाया जाएगा
- गोरखपुर से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में 20 फरवरी को गोरखपुर से एक अतिरिक्त स्लीपर डिब्बा लगाया जाएगा
- सिकंदाराबाद से गोरखपुर को चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में 22 फरवरी को सिकंदाराबाद से एक अतरिक्त स्लीपर डिब्बा लगाया जाएगा
- गोरखुपर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में 20 फरवरी को गोरखपुर से एक अतिरिक्त स्लीपर डिब्बा लगाया जाएगा
- बांद्रा टर्मिनस से गोरखुपर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में 22 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.
रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा
भारतीय रेलवे ने इंदौर से खजुराहो के बीच एक नियमित रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. स्थानीय लोग काफी समय से इस गाड़ी को चलाने की घोषणा कर रहे थे. इस गाड़ी को चलाए जाने की घोषणा के बाद इंदौर से सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी.
लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले 60 सालों से छतरपुर एवं खजुराहो का सीधा इंदौर से रेल कनेक्शन नहीं था. अब सप्ताह में चार बार, इंदौर से 15.55 बजे इंदौर खजुराहो एक्सप्रेस, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़ के रास्ते सुबह 6 बजे खजुराहो पहुंचेगी. इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी.