रेलवे ने पूर्वी U.P में लिया ये ट्रैफिक ब्लॉक, बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पूर्वोत्तर रेलवे (NER) जोन के औंड़िहार-छपरा रेल सेक्शन के बलिया रेलवे स्टेशन पर गर्डर लगाने का ऐलान किया है. इस प्लान के चलते 30 जनवरी, 2020 को रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्वोत्तर रेलवे (NER) जोन के औंड़िहार-छपरा रेल सेक्शन के बलिया रेलवे स्टेशन पर गर्डर लगाने का ऐलान किया है. वहीं शाहबाज कुली और गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच सीमित ऊॅचाई के सब-वे बनाने का प्लान बनाया है. इस प्लान के चलते 30 जनवरी, 2020 को रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नम्बर 65105/65106 छपरा (Chhapra) -वाराणसी सिटी (Varanasi City)- बलिया (Baliya) सवारी मेमू गाड़ी 30 जनवरी, 2020 को कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 29 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली (New Delhi)-जयनगर एक्सप्रेस (Jayanagar Express) अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा की जगह पर बदले हुए रूट औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
- 30 जनवरी, 2020 को वाराणसी सिटी (Varanasi City) से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट औंड़िहार-बलिया-छपरा की जगह पर औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
- 29 जनवरी, 2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus)- रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर बदले हुए रूट औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
- 30 जनवरी, 2020 को छपरा से चलने वाली 75133 छपरा (Chhapra) -औंड़िहार डेमू गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर बदले हुए रूट फेफना-इंदारा-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
इस ट्रेन के समय में किया गया बदलाव
- 30 जनवरी, 2020 को औंड़िहार से चलने वाली 75134 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी औंड़िहार से 90 मिनट देरी से चलायी जाएगी. इस ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है. ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें.