रेलवे ने दिवाली व छठ पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने और 3 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां गोरखपुर, भागलपुर और छपरा के लिए चलाई गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है गाड़ियों की जानकारी

छपरा के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने सूरत के उधना स्टेशन से छपरा के बीच एक विशेष सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी साप्ताहिक तौर पर चलाई जाएगी. यह गाड़ी उधना से हर रवविार को 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच रात 11.55 बजे चलेगी. छपरा से यह गाड़ी 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच हर मंगलवार को चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी नंदुरबार, अमलानेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपारीय, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी.

भागलपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने मांग को देखते हुए गांधीनगर से एक गाड़ी भागलपुर तक के लिए चलाई है. यह गाड़ी सप्ताह में 1 दिन चलेगी. गांधीनगर से यह गाड़ी 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच हर शुक्रवार को शाम 5.40 बजे चलेगी. भागलपुर से यह गाड़ी 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच भचौ, समखिलई, धारंगधरा, अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई मोडोपुर, गंगापुर शहर, हिंडाउन सिटी, बायाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जेएन, कासगंज, फररुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमल जंग्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे ने मांग को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 03 नवम्बर सें 17 नवम्बर के बीच हर शनिवार को लोकमान तिलक टर्मिनस से हर रात 00.45 बजे चलेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी गोरखपुर से 04 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच हर रवविार को दोपहर 02.00 बजे चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मऊ, भटनी और देवोरिया सदर स्टेशन दोनों दिशाओं में रुकेगी.