भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हुबली रेलवे स्टेशन पर एक खास तरह का फ्रिज लगाया है. ये फ्रिज हर जरूरतमंद को भरपेट खाना देता है. इस फ्रिज का नाम पब्लिक फ्रिज रखा गया है.

हुबली स्टेशन पर लगाया गया फ्रिज
दरअसल ये रेलवे का अनोखा प्रयास है. इसके तहत रेलवे ने हुबली रेलवे स्टेशन पर एक पब्लिक फ्रिज लगाया है. साथ ही स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद फूड प्लाजा के कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि उनके पास अगर एक्सट्रा खाना है तो वो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खाना इस फ्रिज में रख दें.
 
बचे खाने का हो रहा बेहतर इस्तेमाल
काफी समय से देखा जा रहा था कि बहुत से लोग और फूड प्लाजा के कर्मचारी बचा हुआ खाना कचरे में फेक दे रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस खाने को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने के लिए ये प्रयास किया गया है. पब्लिक फ्रिज पर लिखा गया है कि दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और बीमार लोगों को स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए कार्ट की सुविधा भी फ्री है.
 
100 से अधिक लोगों को मिला फायदा

रेलवे के इस प्रयास के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. पिछले तीन दिनों में लगभग 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने रेलवे के इस पब्लिक फ्रिज का फायदा लिया है. वहीं फूड प्लाजा और आम यात्रियों की मदद से इस फ्रिज में हमेशा कुछ खाने को मौजूद रहता है.