Agartala Anand Vihar Tejas Rajdhani Express: अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20501/20502) अब मालदा शहर में रुकेगी. ये ट्रेन अब मालदा टाउन-भागलपुर-जमालपुर होते हुए मालदा टाउन-भागलपुर-जमालपुर के रास्ते चलेगी. इसके साथ ही मालदा निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है. मालदा टाउन स्टेशन पर 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस का बहुप्रतीक्षित ठहराव पश्चिम बंगाल में रेलवे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगरतला-आनंद विहार (T) तेजस राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस अब मालदा टाउन-भागलपुर-जमालपुर होते हुए मालदा टाउन-भागलपुर-जमालपुर के रास्ते चलेगी. अगरतला से 15.1.2024 से प्रस्थान करने वाली और 17.1.2024 से आनंद विहार (T) से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी का ठहराव मालदा स्‍टेशन पर भी होगा.

क्या है ट्रेन का पूरा शेड्यूल

मालदा टाउन-भागलपुर के नए रास्‍ते चलने राजधानी एक्सप्रेस से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, बल्कि दोनों दिशाओं में मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर और पटना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव भी बढ़ेगी. यह रेलगाड़ी साप्ताहिक रूप से चलेगी और बुधवार को सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 20502 आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 15:40 बजे अगरतला पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी रास्ते में अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर, होजई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.  

किन्हें होगा फायदा?

मालदा टाउन के निवासियों के लिए सुविधा प्रदान करने के अरिक्‍त, नए ठहराव से भागलपुर और जमालपुर के लोगों को भी फायदा होगा. रेलगाड़ी की सारणी में प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव शामिल है, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच और कनेक्टिविटी संभव होती है. अत्याधुनिक एलएचबी रेक से लैस तेजस राजधानी एक्सप्रेस में प्रथम वातानुकूलित, द्वितीय वातानुकूलित और तृतीय वातानुकूलित कोच की सुविधा है, इसमें कुल क्षमता 972 सीट हैं. 

मालदा टाउन के यात्री अब निर्धारित दिवस में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इससे उनके यात्रा विकल्पों में एक नया आयाम जुड़ गया है. यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने और यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने की दिशा में रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.